भोपाल। अगले सप्ताह से मध्यप्रदेश में वीवीआईपी की मौजूदगी में चुनावी रण शुरू होगा। प्रदेश में मतदान को ठीक एक महीना बचा है। ऐसे में अब वीवीआईपी पर दोनों ही पार्टियों का पूरा ज़ोर होगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दो दर्जन चुनावी दौरे की प्लानिंग लगभग पूरी कर ली गई है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, अलीराजपुर, मंडला समेत बुंदेलखंड में कांग्रेसी ताकत झोकेंगे।

बीते दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें चुनाव के लिए ठीक एक माह बचा है। जिसके लिए दोनों ही पार्टियों की तैयारियाँ ज़ोरो पर हैं। इस चुनावी महायुद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राहुल गांधी समेत अन्य बड़े दिग्गज अपनी ताकत झोंकेंगे। भाजपा ने दर्जनों वीवीआईपी नेताओं के दौरे की प्लानिंग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्य नाथ समेत कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो करेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दो दर्जन से ज्यादा चुनावी दौरों में शामिल होंगे।

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, अलीराजपुर, मंडला समेत बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं की जोशीली तैयारियाँ देखने को मिलेगी। इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों के नेता अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के साथ-साथ जनता के बीच जुड़ने के लिए तैयार हैं।