इंदौर। अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही इंदौर के सियासी गलियारों का माहौल बदला हुआ है। मतदान के बाद भी अब तक माहौल में इस दिशा में हलचल देखने मिल रही है। कांग्रेस से बीजेपी में आए लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती है।
अक्षय बम की अग्रिम जमानत पर फरियादी यूनुस पटेल ने ली हाई कोर्ट में आपत्ति ली है। लिखित आपत्ति दर्ज कराने के लिए कोर्ट ने 7 दिन का समय दिया था। अक्षय बम की अग्रिम जमानत पर अगली सुनवाई 24 मई को होगी। बम पिता पुत्र की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी।
पुराने मामले में चल रहा है केस
आपको बता दें कि कुछ साल पुराने एक मामले में अक्षय कांति बम पर धारा 307 के तहत केस चल रहा है और इस मामले में उन्हें जिला कोर्ट में पेश होना था, लेकिन 10 तारीख को वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई जिस पर सुनवाई की गई, लेकिन कोर्ट ने आपत्ति लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख दे दी है, जो की 24 मई तय की गई है।
अचानक थामा था बीजेपी का दामन
अक्षय कांति बम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं वे 29 अप्रैल को अंतिम दिन नामांकन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में आने के बाद अक्षय के खिलाफ जमकर बातें हुईं और सोशल मीडिया सहित अक्षय कांति बम के पोस्टर पर कालिख भी पोती गई। इधर अक्षय ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी जो उन्हें दे दी गई थी यानी फिलहाल अक्षय कांति बम की पुलिस सुरक्षा कर रही है। वहीं उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आपत्ति दर्ज की गई है।