ग्वालियर। बहुचर्चित अक्षया यादव हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह की मां पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का माधौगंज थाना पुलिस ने जुलूस निकाला है।

दरअसल अक्षया यादव हत्याकांड में मुख्य गवाह की माँ करुणा शर्मा 27 फरवरी को स्कूटर पर सवार होकर घर से स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर कट्टे से फायरिंग कर दी थी। इस हमले में करुणा शर्मा को कोई चोट नहीं आई थी।

पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पाँचों बदमाशों को पुलिस घटनास्थल लेकर गयी थी और वहां से पाँचों बदमाशों का जुलूस निकाला। यह जुलूस माधौगंज थाना क्षेत्र गुढ़ा नाके पर निकाला गया। पकड़े गए बदमाशों का नाम कैंडी तिवारी, बेटू चौरसिया, गोलू पाठक , परख चौरसिया, गुलशन भास्कर है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों से और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बदमाशों से बरामद कर लिया है।और इस जुलूस के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश किया।