भोपाल। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज (सोमवार) बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद हैं। (Budhani-Vijaypur by-election)

प्रत्याशियों के नाम पर होगा मंथन

बैठक में प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-मंथन होगा। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजयपुर सीट से मौजूदा कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। मीटिंग मे उनके नाम चयन की केवल औपचारिता होगी। (Budhani-Vijaypur by-election)

मध्यप्रदेश आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी, ये टाइगर रिजर्व बने फेवरेट डेस्टिनेशन

दिल्ली से लग सकती है अंतिम मुहर

वहीं बात करें बुधनी की तो यहां उम्मीदवार के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश की इस हॉट सीट पर कैंडिडेट के चयन का मामला बीजेपी संसदीय बोर्ड तक जा सकता है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई इस सीट पर कई दावेदारों के नामों की चर्चा है। कहा जा रहा है कि ज्यादा नाम होने की वजह से प्रदेश चुनाव समिति नामों का पैनल आलाकमान के पास दिल्ली भेज सकती है, जहां से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी।

बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर इस साल के अंत तक उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान कर सकता है। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद खाली हो गई है। वहीं, विजयपुर सीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद रिक्त हुई है।

कांग्रेस को मजबूत चेहरे की तलाश

वहीं दूसरी कांग्रेस चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस आज से आने वाले तीन दिनों तक विचार मंथन करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा सीट में दो दिनों तक रहकर मजबूत उम्मीदवार के चयन को लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वहीं बुधनी में अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा मीटिंग करेंगे।