भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल शहर में पांच होटल व रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के चल रहे थे। खाद्य विभाग ने होटल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है साथ ही नगर निगम ने भी फाइन लगाया है।
भोपाल में खाद्य विभाग ने पांच होटल व रेस्टोरेंट में छापेमार कार्रवाई की है। दरअसल ये पांच होटल व रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस एक संचालित किए जा रहे थे। बता दें औचक निरीक्षण के दौरान किचन में भारी गंदगी पाई गई है। रेस्टोरेंट में भारी गंदगी के बीच खाना बनाया जा रहा था। इस कार्रवाई में चांदबड़ में होटल अजीजा, दिलबहार भोजनालय, मेट्रो भोजनालय, रॉयल भोजनालय और अशोक टी कॉर्नर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। नगर निगम के अमले ने भी फाइन लगाया है।
ऐसा करके होटल व रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। जब निरिक्षण किया गया तब इस बात का खुलासा हुआ कि होटल व रेस्टोरेंट संचालक कितनी गन्दगी में खाना बना रहे हैं और लोगों को सर्वे कर रहे हैं। काफी समय से ये पांच होटल व रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे थे। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर कार्रवाई चालू कर दी है।
इसके अलावा खाद्य विभाग ने न्यू मार्केट की कई खाद्य दुकानों से सैम्पल्स लिए हैं। इसमें पेय पदार्थ, बेकरी,नमकीन और मिल्क प्रोडक्ट शामिल हैं। इन सभी के 27 सैम्पल्स लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।