जशपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के जशपुर जिले के एक गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण को बेरहमी से कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक जंगल से हाथी अचानक गांव में घुस गए। अपने परिवार को हाथी के हमले से बचाने के लिए एक ग्रामीण उन्हें सुरक्षित जगह लेकर जा रहा था। तभी हाथी ने उस पर अटैक कर दिया। घटना जिले के नारायणपुर थानांतर्गत आने वाले डूमरडांड गांव की है।

बताया जा रहा है कि हाथी ने गुरुवार की देर रात ग्रामीण (Chhattisgarh News) के घर पर हमला किया था। मरने वाले ग्रामीण का नाम जगरनाथ राम है, जिसकी आयु 55 साल है। इसके अलावा हाथी ने गांव के करीब 10 से 12 घरों को भी तोड़ा है।

छतरपुर में मौत का कुआं! जो अंदर गया लौटकर वापस नहीं आया

परिजनों के सामने हुई मौत

मृतक के परिजनों के मुताबिक जब हाथी घरों पर हमला करने लगे तो उसकी आवाज से सभी लोगों की नींद खुल गई। हाथी हमला न कर दें इस डर से मृतक जगरनाथ अपने परिवार के साथ जान बचाने के लिए घर से दूसरी जगह भागा। इस दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। परिवार के सामने ही उसे बुरी तरह कुचला, जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंचा। DFO जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र में 5 से 6 दंतैल हाथी घूम रहे हैं। इन्हीं में से एक ने ग्रामीण पर हमला किया और गांव में उत्पात मचाया।

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों को हाथियों के हमले से सचेत किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। इसके साथ ही जंगल में रहने वाले लोगों को बाहरी क्षेत्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।